Barsat hindi status | बेमौसम बरसात शायरी |

Barsat hindi status | बेमौसम बरसात शायरी |




1. कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।


2. ज़ुल्फ़ों से टपकती ये बारिश की बुँदे
तेरे बदन से महके सौंधी मिट्टी की सुगंधे
गरजते बादलों की बिजली हैं तुझमे
हर बारिश में नाचते मौर की छवि हैं तुझमे

3. खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं,
और एक बदनसीब हम हैं,
जो एक ही दुनिया में रहकर भी.. मिलने को तरसते हैं.


4. प्यार जब परवान चड़ता हैं तो ये बारिश एक मोहब्बत लगती हैं
जब जुदाई का आलम साथ होता हैं तो ये बारिश हमदर्द लगती हैं


5. कितने अहसास छिपे हैं इन बारिश की बूंदों के साथ
कभी आशिकी, कभी बेवफाई तो कभी बचपन का पुराना साथ लगती हैं

Barsat hindi status | बेमौसम बरसात शायरी |


6. पहले छप-छप से आती थी बारिश
बिना छाते के निहलाती थी बारिश
अब ऑफिस की खिड़की से झाकती हैं
हँस कर मुझ पे, जोरो से चिढाती हैं बारिश


7.टिप टिप करके आई बारिश
हैं पिंकी को नहाने की ख्वाइश
मम्मी जमकर डाट लगाएगी
जब पिंकी कीचड़ में नहायेगी




8. कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही,
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही! 💘



9. पहले रिम-झिम फिर बरसात और अचानक कडी धूप,
मोहब्बत ओर अगस्त की फितरत एक सी है! ⛈


10. किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर,
हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर!


11.बारिश और महोबत दोनों ही यादगार होते हे,
बारिश में जिस्म भीगता हैं और महोबत मैं आँखे! 🌧


12. ये बारिश ही तो साथ निभाती हैं
मेरे बहते आंसुओ को छिपा जाती हैं
कराती हैं धड़कन के चलने का अहसास
छेड़ जाती हैं बीते लम्हों का साज
Barsat hindi status | बेमौसम बरसात शायरी |
Barsat hindi status | बेमौसम बरसात शायरी | Barsat hindi status | बेमौसम बरसात शायरी | Reviewed by Shanker dangi on जून 21, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.