COMPUTER GK IN HINDI


computer gk in hindi


1. एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को इन्फॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है, कहलाता हैं।

(a) सीपीयू

(b) की-बोर्ड

(c) डिस्क

(d) प्रिंटर

उत्तर:- सीपीयू


2. पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर मे क्या था ?

(A) ट्रांजिस्टर (Transistor)

(B) बल्ब (Bulb)

(C) कोड स्मृति

(D) अर्धचालक स्मृति



3. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है।

(a) डिस्क

(b) रैम

(c) फ्लापी

(d) सी.डी.

उत्तर :- रैम


4. जाब पावर ऑफ/बंद की जाती है तब कैशे और प्रमुख मेमोरी अपने कन्टेर्ट्स खो देते हैं वे हैं।

(a) डायनेमिक

(b) स्टिक

(c) वोलाटाइल

(d) गैर वोलाटाइल

उत्तर:- वोलाटाइल




प्रश्न 5. रेंडम एक्सेस मेमोरी निम्नांकित में से किसे कहा जाता है।

(a) रैम

(b) रोम

(c) पी-रोम

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर:- रैम

computer gk in hindi


6. कंप्यूटर बंद होने पर किसमें से कंटेंर्ट्स निकल जाते हैं।

(a) स्टोरेज

(b) इनपुट

(c) आउटपुट

(d) मेमोरी

इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- इनमें से कोई नहीं


7. दिरी से बचने के लिए अगले डाटा या इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस है।

(a) कैश

(b) रजिस्टर

(c) Ram

(d) CPU

उत्तर:- कैश


8. कंप्यूटर वायरस होता है।

(a) फफूंद

(b) बैक्टीरिया

(c) आई सी

(d) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम

उत्तर:- सॉफ्टवेयर प्रोग्राम


9.सीडी रोम का पूर्ण रूप है।

(a) कोर डेस्क रीड ओनली मेमोरी

(b) कंपैक्ट डेस्क रीड ओनली मेमोरी

(c) सरक्युलकर डिस्क रीड ओनली मेमोरी

(d) उपयुक्त तीनों

उत्तर :- कंपैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी


10. फायरवाल का मुख्य काम है।

(a) मॉनिटरिंग

(b) डिलीटिंग

(c) कपिंग

(d) मूविंग

उत्तर:- मॉनीटरिंग


11. वह हार्डवेयर डिवाइस(Hardware Device) कौन – सी है जिसे, आम तौर पर कंप्यूटर का ‘ब्रेन’ कहा जाता है ?

(A) RAM चिप

(B) डाटा इनपुट

(C) CPU

(D)  सेकेंडरी  स्टोरेज

12.  किसी प्रोग्राम मे ‘बग’  (BUG) क्या होता है

(A)  स्टेटमेंट (Statement)

(B)  एरर (Error)

(C)  सिग्नेचर (Signature)

(D) b और c दोनों

computer gk in hindi


13. निम्नलिखित मे से कौन – सा WWW का सही रुपे है ?

(A)  window world wide

(B)  web working window

(C)  world working web

(D)  world wide web


14.  सी. पी. यु. (CPU) का क्या अर्थ है ?

(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)

(B) कण्ट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट (Control Processing Unit)

(C) सेंट्रल प्रोग्राम यूनिट (Central Program Unit)

(D) कण्ट्रोल प्रोग्राम यूनिट (Control program Unit)


15. निम्नलिखित मे कौन – सी सुचना प्रद्योगिकी शब्दावली नही है ?

(A) साइबर स्पेस (Cyber Space)

(B) अपलोड (Upload)

(C) प्रकाश मंडल

(D) मोडेम (Modem)


16. निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता हैं।

(a) मोबाइल चिप

(b) कंप्यूटर चिप

(c) कंप्यूटर

(d) माइक्रो प्रोसेसर

उत्तर:- माइक्रो प्रोसेसर


computer gk in hind 



COMPUTER GK IN HINDI COMPUTER GK IN HINDI Reviewed by Shanker dangi on जून 18, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.