Rajasthan GK Questions Answer For Rajasthan Police Constable Exam 2018 | राजस्थान जनरल नॉलेज प्रश्न पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए |
Rajasthan GK Questions Answer For Rajasthan Police Constable Exam 2018 | राजस्थान जनरल नॉलेज प्रश्न पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए |
1.राजस्थान के सभी जिलों में से कौन सा नया है?
Answer— प्रतापगढ़
2.राजस्थान के साथ किस राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया था ?
Ans- आंध्रप्रदेश
3.राजस्थान में फल उत्पादन की द्रष्टि से राजस्थान में प्रथम जिला कोनसा हैं ?
Ans- गंगानगर
4. राजस्थान का सीमावर्ती कितने राज्य की सीमा से स्पर्श करती हैं?
Answer— Uttar Pradesh, Haryana, Madhya Pradesh, Gujarat
5. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?
Answer— धौलपुर
6. राजस्थान का आकर किस प्रकार है?
Answer— विषम कोणीय
7.राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएँ पाकिस्तान की सीमा से स्पर्श करती हैं?
Answer— 4 (Jaisalmer (464km) Barmer (228 km), Sriganganagar (210 km), Bikaner (168 km)
8.न्यूनतम अंतराष्ट्रीय सीमा वाला राजस्थान का जिला है?
Answer— Bikaner (168 km)
9.राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है?
Answer— 11 % है
10.सूर्यास्त से पूर्व के भोजन को क्या कहते हैं ?
Ans- अथऊ
11.सहरिया जनजाति के मुखिया को क्या कहा जाता हैं ?
Ans- कोतवाल
12.सहरिया जाती के लोग गाँव को क्या कहा जाता हैं ?
Ans- सहरोल
13.बुगतरी क्या हैं ?
Ans. सहरिया जाती की कुवारी लड़की का वस्त्र
14.राजस्थान का राज्य खेल कोनसा हैं ?
Ans. बास्केटबाल
Rajasthan GK Questions Answer For Rajasthan Police Constable Exam 2018 | राजस्थान जनरल नॉलेज प्रश्न पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए |
15. राजस्थान का सागवान किसे कहते हैं ?
Ans. रोहिड़ा को
16.राजस्थान की स्थलीय सीमा व अंतराष्ट्रीय सीमा कितनी हैं ?
Ans-स्थलीय सीमा = 5920 KM. अंतराष्ट्रीय सीमा = 1070 KM
17.राजस्थान में पंचायती राज्य शासन की सविधान संशोधन के द्वारा लागू किया था ?
Ans.74 वे सविधान संशोधन
18.राजस्थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है
Ans.दक्षिणी
19.राजस्थान में पूर्ण मरूस्थल वाले जिलें हैंा
Ans.जैसलमेर, बाडमेर
2o.राजस्थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है
Ans.दक्षिणी-पूर्वी
21.राजस्थान में किन वनोंका अभाव है
Ans.शंकुधारी वन
22.राजस्थान के रेगिस्तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्या कहते है
Ans.धोरे
23.राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है?
Ans.विजय सिंह पथिक
24.उत्तर भारत का एकमात्र रावण मंदिर कहाँ है ?
Ans. जोधपुर
25.राजस्थान की मीरा बाई की जन्मभूमि है?
Ans.मेडता सिटी
26.राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंन्द्र कहाँ स्थित हैं ?
Ans.सेवर (भरतपुर)
27.एनाल्स एण्ड एण्टीक्यूटिज आफ राजस्थान के रचियता हैं ?
Ans.कर्नल जेम्स टॉड
28.हम्मीरो रासो किस भाषा का ग्रंथ हैं ?
Ans.संस्कृत
29.राजस्थान में प्रथम परमवीर चक्र किसे दिया गया।
Ans. हवलदार मेजर पीरू सिंह (1948, झुंझुनूं)
30.आनंदमठ के रचयिता हैं।
Ans.बंकिम चंद्र
31.गोल्डन city के नाम से कौन से शहर को जाना जाता है?
Ans.जैसलमेर.
32.चौरासी खम्बों की छत्री राजस्थान में कहाँ स्थित है?
Ans. Bundi.
33.क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है?
Answer— जैसलमेर
34.राजस्थान में कुल कितने जिले हैं?
Answer— 33
Rajasthan GK Questions Answer For Rajasthan Police Constable Exam 2018 | राजस्थान जनरल नॉलेज प्रश्न पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए |
Rajasthan GK Questions Answer For Rajasthan Police Constable Exam 2018 | राजस्थान जनरल नॉलेज प्रश्न पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए |
Reviewed by Shanker dangi
on
जून 12, 2018
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: