Bhagat Singh Best Shayari Collection | Top Shahid Bhagat Singh Shayari In Hindi | Freedom Shayari In Hindi |
Bhagat Singh Best Shayari Collection | Top Shahid Bhagat Singh Shayari In Hindi | Freedom Shayari In Hindi |
Top Shahid Bhagat Singh Shayari In Hindi
1. क्या तुम्हें पता है कि दुनिया में सबसे बड़ा पाप गरीब होना है? गरीबी एक अभिशाप है, यह एक सजा है।
2. कानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है, जब तक वो लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति करे।
3.मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।
4. निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार, ये दोनों क्रांतिकारी सोच के दो अहम लक्षण हैं।
5.व्यक्तियों को कुचलकर भी आप उनके विचार नहीं मार सकते हैं।
Bhagat Singh ki jayanti par Hindi shayari
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा
Shahid-E-Azam Bhagat Singh Shayari In Hindi
.ताकत वतन की हमसे है
हिम्मत वतन की हमसे है
इज्ज़त वतन की हमसे है
इंसान के हम रखवाले
Desh Prem Shayari In Hindi
ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन हैं हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा.....
Bhagat Singh Best Shayari Collection | Top Shahid Bhagat Singh Shayari In Hindi | Freedom Shayari In Hindi |
Bhagat Singh Shayari In Hindi
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये....
Freedom Shayari In Hindi
मुझे तन चाहिए , ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं,इस मातृ-भूमि के लिए
और जब
मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये
* जय-हिन्द *
Bharat ki bhakti par Shayari In Hindi
लिख रहा हूं मै अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा,
Bhagat Singh Best Shayari Collection
मै रहू या ना रहू पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा"
Bhagat Singh Best Shayari Collection | Top Shahid Bhagat Singh Shayari In Hindi | Freedom Shayari In Hindi |
Bhagat Singh Best Shayari Collection | Top Shahid Bhagat Singh Shayari In Hindi | Freedom Shayari In Hindi |
Reviewed by Shanker dangi
on
सितंबर 24, 2018
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: