Good evening shayari | Good evening shayari hindi me | Good evening shayari hindi font me |Desi good evening shayari |
Good evening shayari | Good evening shayari hindi me | Good evening shayari hindi font me |Desi good evening shayari |
Hindi shayari for good evening wish
एक शाम आती हैं तेरी याद लेकर,
एक शाम जाती हैं तेरी याद लेकर,
हमें तो उस शाम का इन्तजार है
जो आयें तुम्हे साथ लेकर…
Good Evening shayari Hindi me
बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
जिन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं,
जिन्दगी का नाम, कभी ख़ुशी कभी गम हैं.
गुड इवनिंग
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.
Good Evening shayari collection
दीये तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो कांटो में ही खिला करते हैं,
खुश नसीब बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं.
शुभ शाम
Good Morning SMS in Hindi Fonts
जब आसमान की ऊँचाई छूनी हो,
हर रोज सुबह बुजुर्गो के पैर छु के घर से निकलो,
कही ना कही मंजिल मिल ही जानी हे.
————
Best Good Morning SMS in Hindi Fonts
हर सुबह मंज़िलो का रास्ता नज़दीक हो जाता हैं,
जब हम अपनो का आशीर्वाद और,
प्यार साथ में लेकर निकलते हैं.
————
————
Good evening shayari | Good evening shayari hindi me | Good evening shayari hindi font me |Desi good evening shayari |
Best 2 Line Good Morning SMS
हर सुबह नयें विचार और नयें सहास का उपयोग कीजिये,
और एक सफल और मज़बूत दिन बनाइये.
————
हमेशा शब्द ऐसे बोलो की आपकी ज़ुबान से निकल कर ,
किसे के दिल मे समा जाए,
ऐसे नही की आपकी ज़ुबान से निकल कर ,
किसी का दिल दुखा जाए.
————
Best Good Morning SMS for Life
जब भी आप निराशा से घिर जाओ,
उस वक़्त एक बार उन क्षणों को याद् करो जब,
आप बहुत खुश थे तब आपके चेहरे,
पर भी मुस्कान आएगी और मन में भी.
————
Good Morning SMS for Facebook
सारे संसार की ख़ुशियाँ आपकी झोली में आ जाए,
यही शुभकामनाओं सहित सुबह का नमस्कार.
————
फूलो की तरह खिलते रहो,
सूरज की तरह चमकते रहो,
और सारा दिन आप हँसते रहो.
————
2 Line Good Morning SMS for Friends
किसी के चेहरे की मुस्कराहट की वजह तो बनो,
ख़ुशी ही नही सुकून भी मिलेगा.
————
Good Morning SMS for Boyfriend & Girlfriend
आपका और हमारा हर दिन शुभ हो – प्रतिदिन ,
प्रतिपल प्रभु की कृपा बनी रहे और जीवन सार्थक हो जाये.
Related Shayari and SMS:
मन में हमेशा अच्छे विचार और,
अच्छे अहसासों को ही जगह दीजिए,
ताकि दिमाग में सदा पॉजिटिव तरंगों का उदय हो.
————
प्यार, सहास, और उल्हास से इस नयें दिन की शुरुआत कीजिये,
और अपने जीवन में आज सफलता को छू लीजिये.
————
फूलो की तरह मुस्कुराते रहिये.
भंवरों की तरह गुनगुनाते रहिये.
चुप रहने से रिश्ते भी उदास हो जाते है.
कुछ उनकी सुनिये कुछ अपनी सुनाते रहिये.
भूल जाइये शिकवे शिकायतों के पलों को.
और छोटी छोटी खुशियों के मोती लुटाते रहिये.
आज का दिन मंगलमय हो।
Good evening shayari | Good evening shayari hindi me | Good evening shayari hindi font me |Desi good evening shayari |
Good evening shayari | Good evening shayari hindi me | Good evening shayari hindi font me |Desi good evening shayari |
Reviewed by Shanker dangi
on
सितंबर 29, 2018
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: