Best love shayari 2018 in Hindi | 2018 love shayari collection | Lovely shayari in Hindi font | Pyaar ki shayari in Hindi |

Best love shayari 2018 in Hindi | 2018 love shayari collection | Lovely shayari in Hindi font |
Pyaar ki shayari in Hindi |



Best love shayari 2018 in Hindi




1. दुआ कोन सी थी हमें याद नहीं,
बस इतना याद है दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी

2. "तुमसे" मिले हैं..."जबसे"....
जी चाहता है "बिछड़" जाएं..."सबसे".....💘


2018 love shayari collection



3.  इतंजार हमेशा रहेगा तुम्हारा ,,,,,,,
बस अब आवाज नहीं देंगे,,,,,,,,😧

4.  *किसी ने मुझसे पूछा तुम्हारा शौक क्या है*
मेंने हंस कर कहा नफरत करने बालो से मोहब्बत करना.........🌹*


Lovely shayari in Hindi font


5.  *तुझसे ज्यादा तेरी याद को है मुझसे हमदर्दी,*
*देखती है मुझे तन्हा तो बिन पूछे चली आती है…!!!*

6. सोचा था बहुत दिलदार हैं दुनिया में सब मगर,*
हक़ीक़त से जब रुबरु हुए हर शख्स मुफलिस मिला।*
 ये जो तुम मेरी शायरियों के जवाब नहीं देते   .!!!
ये नफरत की निशानी है या  प्यार हो जाने का डर...★


Pyaar ki shayari in Hindi



7.  मेरा शक  , मेरे झगड़े सबूत है  , मेरी मोहब्बत का  .....💕💕
💕💕की अपने हर पल में सिर्फ तुम्हें सोचा है मैंने  ..... 💕💕

8. 💕सिर्फ एक ही तमन्ना रखते हैं हम अपने दिल में...!
💕💕मोहब्बत से याद करो,, चाहे मुद्दतो न बात करो...



Love shayari for gf



9.  अगर वो👸 पत्थर दिल❤ हैं तो मै भी छैनी-हथौड़ा🔨लेके बैठा हूँ,,,,
दिल❤ में जगह😍 तो बना के रहूँगा....❗❗

10. मोहब्बत की चादर में...... लिपटे हुए अफसाने..!!

दोस्त तो दोस्त.......... दुश्मन भी हमारे दीवाने..!!!💖☝🏻🍁



Best love shayari 2018 in Hindi | 2018 love shayari collection | Lovely shayari in Hindi font|
Pyaar ki shayari in Hindi |





Top love shayari in Hindi



11.  खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत;
वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे!

12. अजीब खेल है ये मोहब्बत का;
किसी को हम न मिले, कोई हमें ना मिला!



Love shero shayari in Hindi not



13. कृष्णाधा से पूछा: ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ?
राधा ने मुस्कुराके कहा, `बस मेरे नसीब में`!

14.  ये वफ़ा तो उस वक्त की बात है ऐ फ़राज़;
जब मकान कच्चे और लोग सच्चे हुआ करते थे!



Boy love attitude  shayari



15.  ठुकरा दे तू हंस के सह लेना;
मोहब्बत की ताबित में ज़बरदस्ती नहीं होती!

16. वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं!
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते!



Hindi love shayari



17. इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है?
दूर रहकर भी कितने करीब होते है;
मेरी बर्बादी का गम न करो;
ये तो अपने अपने नसीब होते हैं!

18.  महोब्बत और नफरत सब मिल चुके हैं मुझे;
मैं अब तकरीबन मुकम्मल हो चोका हूँ!



Best love shayari 2018 in Hindi | 2018 love shayari collection | Lovely shayari in Hindi font|
Pyaar ki shayari in Hindi |





Loved shayari by lovers



19. : रेत पर नाम कभी लिखते नहीं;
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं;
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं;
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं!

20. प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता!
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता!
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की!
उसके बिना जिया नहीं जा सकता!

21. जब तक तुम्हें न देखूं!
दिल को करार नहीं आता!
अगर किसी गैर के साथ देखूं!
तो फिर सहा नहीं जाता!

22. मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम!
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा!
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी!
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा!
`💫💓💫💓💫💓💫💓💫💓


23. "मुझसे दूर रह कर खुश है तो खुश रहने दो उसे,
मुझे अपनी चाहत से ज्यादा उसकी मुस्कुराहट पसन्द है !!"



24. "हजारों शिकायतें रट रखी थी उन्हें सुनाने को,
वो मुस्कुरा के ऐसे गले मिले की एक भी याद ना आई !!"


25. "हम वो है जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते है,
तुझसे मोहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते है !!"


26. "बहुत ही खूबसूरत है तेरे अहसास की खुश्बू
जितना भी सोचते है उतना ही महक जाते है !!"



 Best love shayari 2018 in Hindi | 2018 love shayari collection | Lovely shayari in Hindi font |
Pyaar ki shayari in Hindi |




27. "मेरी मोहब्बत ही देखनी है तो गले लगाकर देखो,
अगर धडकन ना रूक गयी तो मुझे ठुकरा देना !!"


28. "इश्क वो खेल नहीं जो छोटे दिल वाले खेलें,
रूह तक काँप जाती है, सदमे सहते-सहते !!"


29.‬: तुम्हारी ज़िद बेमानी है दिल ने हार कब मानी है कर ही लेगा वश में तुम्हें आदत इसकी पुरानी है.


30. “माना के मर जाने पर भुला दिए जाते है लोग ज़माने में., पर मैं तो अभी जिन्दा हूँ फिर कैसे उसने मुझे भुला दिया..??

31. गुज़रे है आज इश्‍क के उस मुकाम से, नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से ।

32. अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते, बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना, कि वो खुद हम से आकर कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते.

33.  बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी

34. बिन देखे तेरी तस्‍वीर बना सकते हैं बिन मिले तेरा हाल बना सकते है हमारे प्‍यार में इतना दम है की तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं ”

35. हर शाम कह जाती है एक कहानी !
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी !
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन !
मंजिल रह जाती है वही पुरानी !

36.  मोहब्बत नहीं है कोई किताबों की बाते!
समझोगे जब रो कर कुछ काटोगे रातें!
जो चोरी हो गया तो पता चला दिल था हमारा!
करते थे हम भी कभी किताबों की बाते!

37. मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना;
भूल जाना मेरा ख्याल ना करना;
हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे;
पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना!
38. बीते हुए कुछ दिन ऐसे हैं;
तन्हाई जिन्हें दोहराती है;
रो-रो के गुजरती हैं रातें;
आंखों में सहर हो जाती है!

39. गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है;
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती है;
जाने वाले तो छोड़ के चले जाते हैं;
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं।



Best love shayari 2018 in Hindi | 2018 love shayari collection | Lovely shayari in Hindi font|
Pyaar ki shayari in Hindi |





40. sʈɑʈus_kɩŋԍ👑
#थोड़ा🤫 सा✌🏻 समझदार😇 हु 😍☜इसलिए🤩 इश्क़ 💏
#की 😃लाइन 🚦😍😎#covɘʀɑԍɘ 〽 छेत्र🌎 से🐾 #बहार Ⓜहू
.😘😘

41.  👤कर्म तो इतने 👍अछे है
मरने के बाद 😈यमराज बि 👇बोलेगा
भाई तू भेंसे 🐃पे बैठ
☝मुझे तेरे साथ📷 सेल्फी लेनी है☝

42.  💞💫 *कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती...!!!*
               💕💕💕😊
 *हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नहीं करती...!!*💫💞


43.  आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते!


44. 💕तेरी चाहत के बिना मैरी 💕
           💕💕इबादत पूरी नही होती है 💕💕
💕तुम जिदँगी हो मैरी तुम बिन 💕
                💕💕मैरी जिदँगी पूरी नही होती है💕💕

45. अधूरी कहानी पर... 😶 खामोश लोगों का... पहरा है ...

  चोट रूह की है ...इसलिए दर्द 💔जरा गहरा है...

46.  कभी हम भी इसके क़रीब थे​;
​​दिलो जान से बढ़ कर अज़ीज थे​;​
​​मगर आज ऐसे मिला है वो​;​
​कभी पहले जैसे मिला ना हो​।

47.  वो छोड़ के गए हमें;
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी;
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं;
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।

48. : मत पूछ मेरे सब्र की इन्तेहा कहाँ तक है;
तु सितम कर ले, तेरी ताक़त जहाँ तक है;
व़फा की उम्मीद जिन्हें होगी, उन्हें होगी;
हमें तो देखना है, तू ज़ालिम कहाँ तक है!

49. अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती;
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती;
लोग मरने की आरज़ू ना करते;
अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती!

50. दिल चाहता हैं कि फिर अजनबी बनकर देखें,
तुम तमन्ना बन जाओ हम उम्मीद बनकर देखें।

51. प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहाँ मालूम था!
वफ़ा के बदले मिलेगी बेवफाई कहाँ मालूम था!
सोचा था तैर के पार कर लेंगे प्यार के दरिया को!
पर बीच दरिया मिल जायेगा भंवर कहाँ मालूम था!



Best love shayari 2018 in Hindi | 2018 love shayari collection | Lovely shayari in Hindi fon |
Pyaar ki shayari in Hindi |


Best love shayari 2018 in Hindi | 2018 love shayari collection | Lovely shayari in Hindi font | Pyaar ki shayari in Hindi | Best love shayari 2018 in Hindi | 2018 love shayari collection | Lovely shayari in Hindi font  |  Pyaar ki shayari in Hindi | Reviewed by Shanker dangi on अक्टूबर 10, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.